
Bihar: पटना के गांधी मैदान में बागेश्वर बाबा का लगेगा दरबार, पांच दिनों तक चलेगा कार्यक्रम; RJD ने किया विरोध

पटना, राज्य ब्यूरो। बागेश्वर बाबा के नाम से चर्चित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार की राजधानी पटना में दरबार लगाएंगे। राजधानी स्थित गांधी मैदान में बागेश्वर बाबा का भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।
दावा किया जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री बिना बताए लोगों के मन की बात पढ़ लेते हैं। बाबा किसी भी व्यक्ति को देखकर उसकी भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी बता देते हैं। फिर समस्याओं का समाधान भी बताते हैं। पटना के गांधी मैदान में 13 से 17 मई तक बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम आयोजित है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
देश-विदेश से धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में आते हैं लोग
आधुनिक दुनिया में बाबा बागेश्वर चमत्कार का दावा करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में इसको लेकर देशभर में उनकी आलोचना भी हुई। इन सब के बावजूद उनको मानने वाले लोग बागेश्वर बाबा को भगवान मानते हैं। भक्तों की मानें तो उनपर साक्षात भगवान हनुमान जी की कृपा है। दिव्य दरबार में भगवान हनुमान जी और दिव्य शक्तियों उनको प्रेरणा देती है। मौजूदा वक्त में लाखों लोग देश-विदेश से उत्तराखंड स्थित बागेश्वर धाम आते हैं।
राजद ने बागेश्वर बाबा पर लगाया आरोप
वहीं, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का दावा करने वाले बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। राजद ने पटना में आयोजित होने वाले बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को रद करने की मांग की है। राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार व युवा राजद के मनोज यादव ने कहा कि बागेश्वर बाबा अपनी सभा में भाजपा के एजेंडे के तहत लोगों को हिंदू राष्ट्र के लिए शपथ दिलाने वाले हैं। यह देश के संविधान की भावना को आहत करने वाली बात है।
Search your Query
Copyright policy
All articles on Knowledgewap.org are copyright protected, you are requested to refrain from stealing the content written on the site. If you do this, then legal icon-legal action can be taken against you.