
Game Developer Kaise Bane – गेम डेवलपर कैसे बने

Game Developer Kaise Bane – आज का समय और युग टेक्नोलॉजी का है जिसके कारण वो हर चीज हम daily life में इस्तेमाल कर रहे है या करते है उन सभी चीजों में कही न कही technology का योगदान रह रहा है। हमारे तौर तरीके भी बदल रहे है। हम धीरे धीरे technology को अपनाते जा रहे है।
जैसे हमारे पास outdoor games खेलने के लिए cricket ,football या कबड़्डी हुआ करता था ,indoor games में Ludo ,Chess हुआ करता था पर समय के साथ ,इंटरनेट और मोबाइल जैसे टेक्नोलॉजी के आने बाद ये सारे games अब mobile और computer तक सिमित रह गए है।
नए नए गेम develop किये जा रहे है। जैसे pubg ,freefire ,Ludo Temple run इत्यादी। आज कल बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी मनोरंजन के लिए इन सभी गेम्स पर निर्भर हो चुके है।
अधिक से अधिक लोगो और बच्चो के अपने रूचि के अनुसार अलग अलग categories वाले गेम खेलने के कारण नए नए खूबी वाले games की मांग बढ़ती जा रही है।
इन दिनों युवा गेम खेलने और develop karne के इस शौक को अपना कॅरियर बना रहे हैं। वीडियो गेम इंडस्ट्री का भारत में भी तेजी से विस्तार हो रहा है। ये companies दिन दूनी रात चौगुनी बढती जा रही है।
मोबाइल users और मोबाइल या computer में गेम खेलने वालों की संख्या में इजाफ़ा होने के कारण भी गेम एप्लीकेशन की डिमांड बढ़ रही है।
गेम्स की बढ़ती मांग के कारण गेम बनाने वालो की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में आप इस क्षेत्र में अपना अच्छा करियर बना सकते है।
जो कि आने वाले समय/भविष्य में आपका अपना करियर बनाने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी बताने वाले है कि कैसे आप गेम डेवलपर बन सकते है या गेम डेवलपमेंट कोर्स कैसे करे . गेम डेवलपर कैसे बने या गेम डेवलपमेंट कैसे करे ,इन सब को जानने से पहले हम यह जानने की कोशिश करते हैं की आखिर में गेम डेवलपिंग होता क्या है।
Game Developer Kaise Bane
गेम डेवलपमेंट गेम बनाने की एक कला है और यह गेम के डिजाइन, विकास और रिलीज़ का describe करता है। इस game development process में बहुत सारी चीजें involve होती है जैसे concept generation, design, build, test और release. जब आप एक गेम बनाते हैं, तो game mechanics, rewards, player engagement and level design के बारे में सोचना महत्वपूर्ण होता है।
Game designing क्या है
गेम डिजाइन करना एक लंबी और multidimensional प्रक्रिया होता है। इसमें हमें सोचे गए गेम का layout यानी की डिज़ाइन ready करना होता है जैसे उसमे दिखाए जाने वाले character कैसा दिखेगा ,game में environment कैसा होगा जैस एक उदाहरण से बात करें तो आपने pubg जरूर खेला होगा तो उसमे दिखाए जाने वाले mountains ,hills ,rivers clock tower ये सभी मिलके गेम में एक environment create करते है और इसमें characters को भी देखते है जो गेम में action करते नजर आते हैं।
Game Developer skill क्या होनी चाहिए
- एक गेम डेवलपर की भूमिकाएं एक प्रोग्रामर ( C++ / JAVA/ PYTHON/ HTML FILE इत्यादि की अच्छी समझ ) की तरह , एक साउंड डिजाइनर, एक कलाकार, एक डिजाइनर या कई अन्य हो सकती हैं।
- तार्किक और रचनात्मक और क्षमताएं भी होना जरूरी है।
- Physics और गणित की थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए और अगर आपको maths में इंटरेस्ट नहीं है लेकिन फिजिक्स में समझ होनी चाहिए क्यूंकि गेम रियल
- simulation physics की मदद से ही लाया जाता है।
- एनिमेशन व डिजिटल आर्ट के बारे में अच्छी जानकारी होना आवश्यक है।
गेम डेवलपर बनने के लिए आवश्यक योग्यता
गेम डेवलपर बनने के लिए आवश्यक योग्यता ये कोई मायने नहीं रखती फिर हमारा education हमारे level को दर्शाता है जैसे अगर हमने 10वीं पास की तो हम इसके आगे की पढाई करने के काबिल है। वैसे तो गेम development में आप अपना करियर 10वीं के बाद भी बना सकते है। या 12वीं के बाद क्यूंकि बहुत सारे colleges हैं जो 12वीं के बाद ग्रेजुएशन कोर्स और 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करवाती है।
इन Course को करने के बाद बन सकते हैं गेम डेवलपर
- Diploma Gaming Course
- डिप्लोमा इन Game Design और Integration.
- Professional डिप्लोमा in Game Art.
- Diploma in Animation, Gaming and Special Effect.
- Advanced Diploma in Game Art & 3D Game Content Creation.
- Advance Diploma in Game Programming.
- Degree इन Gaming Course
- Bachelors in Media Animation & Design (BMAD)
- Bachelor of Science in Animation Game Design and Development.
- Bachelor of Technology (B. …
- Bachelor of Arts (BA) in Animation & Computer Graphics.
- Bachelor of Arts (BA) in Digital Filmmaking & Animation.
Gaming इंडस्ट्री से जुड़े कुछ प्रमुख संस्थान
- Bharti Vidyapeeth University, Pune
- Maya Academy of Advanced Cinematic (MAAC), Mumbai
- Arena Animations, New Delhi
- Zee Institute of Creative Arts, Bangalore
- IPixio Animation College, Bengaluru
- Animaster Academy – College for Excellence in Animation, Bangalore
- Academy of Animation and Gaming Noida
- National Institute of Design Bangalore
- IIFA Multimedia Bangalore
- G Institute of Creative Arts Hyderabad
- Global School of Animation and Games New Delhi
- India School of Gaming Hyderabad
- Picasso Animation College New Delhi
Career Options इन Gaming Industry
- Game Animator
- Game script writer
- Game concept artist
- Game Tester
- Game Programmer or Developer
- Game Sound Designer
- Game Technical Support
- Game Project Manager
- Game Creator and Journalist
गेम developer की सैलरी
आप बड़े गेमिंग organisations या companies में बतौर गेम डेवलपर, गेम डिजाइनर, गेम आर्टिस्ट, गेम एंड नेटवर्क प्रोग्रामर,स्क्रिप्ट राइटर व गेम टेस्टर काम कर सकते हैं। ट्रेनी के तौर पर आपकी सैलरी 10,000 रुपए के आसपास होगी, जो अनुभव के साथ 80,000 रुपए तक पहुंच सकती है।
गेम development Idea
किसी भी गेम को develop करने के लिए , सबसे पहला जरुरी काम होता है idea की कैसा आप गेम बनाना चाहते है अगर ऐसा है तो आप निचे दिए गए गेम का names को गूगल में सर्च करके जान सकते हैगेम डिज़ाइन और विकास के लिए आवश्यक Tools
ऐसे सैकड़ों tools हैं जिनका उपयोग आप गेम बनाने के लिए एक लाख अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं ।जैसे निचे कुछ लिस्ट दिए गए हैं.
गेम Designing Tools :
- Engines
- Unreal Engine 4
- Unity
- GameMaker
- Godot
- Blender
- Cryengine
- Construct
- UbiArt
- PICO-8
- Sentencyl
- Coding & Programming
- Visual Studio
- GNU Tool Chain
- C++
- Java
- Web languages
- Mobile Gaming
- Marmalade
- ARM
- Art & Visuals
- Photoshop
- GIMP
दोस्तों आपके अपने skill डेवलप होने के बाद आप घर से ही ऑनलाइन काम शुरू सकते हैं। गेम डेवलप करके गूगल प्लेस्टोर पर अपलोड कर सकते हैं। यहां से गेम डाउनलोड होने पर आपको ऑनलाइन भुगतान प्राप्त होगा। या खुद की वेबसाइट शुरु करके freelancing शुरु कर सकते हैं। या कही किसी software /game development company में जॉब कर सकते है। ज्यादातर ये कंपनिया मुंबई ,दिल्ली,कोलकाता,और बंगलौर जैसे शहरों में स्थित है।
तो दोस्त! मुझे लगता अब तक आपको गेम डेवलपर ( Game Developer ) कैसे बने – गेम डेवलपिंग के बारे में पूरी जानकारी। के बारे में बहुत जानकारी मिल चुकी होगी और आशा करता ये पोस्ट पसंद भी आएगी। अगर आपको इस पोस्ट में कोई त्रुटि है या पोस्ट बहुत पसंद तो आप हमारे पोस्ट के comment section में अपनी राय रख सकते हैं। धन्यबाद !
Search your Query
Copyright policy
All articles on Knowledgewap.org are copyright protected, you are requested to refrain from stealing the content written on the site. If you do this, then legal icon-legal action can be taken against you.