
Safalta Kaise Paye – सफलता कैसे पाये ?

Safalta Kaise Paye तेजी से आगे – बढ़ती हुई , प्रगति करती हुई इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए हम सभी प्रयत्नशील रहते हैं , लेकिन सफलता की इस दौड़ में हमें स्वयं में कुछ बदलाव करने की जरूरत है । कहीं कुछ ऐसी बातें होती हैं , जिन पर हमें ध्यान देने की जरूरत है और अपनी कमियों को दूर करने की आवश्यकता है , ताकि हम मनोवांछित दिशा में आगे बढ़ सकें । अपनी कमियों को दूर करने और स्वयं में बदलाव लाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है
Safalta Kaise Paye – सफलता कैसे पाये
जीवन में सफलता कैसे पाए , या कोई भी बिज़नेस में आप सफलता प्राप्त करना चाहते है , तो यह लेख आपके लिए है , इस लेख को पढ़ने के बाद आपको सफलता के वास्तविक स्वरुप से परिचय हो जायेगा इसीलिए ध्यान से पढ़िए
मन को व्यर्थ की होड़ या प्रतियोगिताओं से दूर रखें –
आज के जमाने में व्यक्ति एक ऐसी दुनिया की ओर खिंचा चला जा रहा है , जहाँ वह खुद से , समाज से दूर हो रहा है और अपने बारे में सोचने की ताकत भी खो रहा है ।
आज लोग अपने भीतर की आवाज को सुनने के बजाय बाहर के शोर को अधिक महत्त्व देते हैं । उनका ध्यान खुद पर न रहकर दूसरों पर रहता है और प्रायः लोग उन लोगों की नकल करते हैं , जो प्रसिद्ध हैं , सफलता के पायदानों पर खड़े हैं ।
दुनिया को बदलने वाले लोग किसी की नकल नहीं करते और वे अलग ही दायरे में रहकर अपना कार्य करना जानते हैं । जैसे – वे किसी माहौल में घुल जाना नहीं सीखते , वरन अलग दिखते हैं और यही उनकी पहचान होती है ।
ऐसे लोग अपनी लोकप्रियता की चिंता नहीं करते , बल्कि अपने हुनर को निरंतर तराशते रहते हैं । ऐसे लोग अपनी सेवा करवाना नहीं , बल्कि सेवा करना जानते हैं । वे अपने चरित्र में निरंतर सुधार लाते हैं , आत्मोन्नति के लिए समय निकालते हैं , भावनाओं से को ज्यादा विवेक की बात सुनते हैं और अपनी गुणवत्ता निरंतर बढ़ाते हैं ।
अपना कार्य प्रणाली खुद बनाये
अपनी दक्षता का पैमाना खुद तय करें इसके लिए सबसे उत्तम मार्ग है – व्यवस्थित कार्य प्रणाली । और इस मार्ग पर चलने का एक सरल – सा सूत्र शक्ति है – गैरजरूरी बातों को मन से निकाल दें , ताकि जरूरी बातों पर ध्यान दिया जा सके और उन्हें सुव्यवस्थित ढंग से अंजाम दिया जा सके , इसके उपरांत कार्य पूर्ण करने में जो कमियाँ रह गई हैं , उन्हें जानना और उन्हें दूर करने का प्रयास करना भी जरूरी है ।
अपने कार्यो के बेहतरीन तरीके से करे
अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से करें इसके लिए नए मानक तय करें और अपने कार्यों में रुचि रखें , ताकि उन्हें अच्छे से किया जा सके । बेमन से किए हुए कार्य अपना प्रभाव नहीं दिखा पाते , वहीं पूरे मन से किए हुए कार्य दूसरों के मन पर हमेशा अपनी छाप छोड़ते हैं । कार्य के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उस कार्य में अपनी कुशलता हासिल करना जरूरी है , तभी उसे विशेष ढंग से किया जा सकता है ।
सुविधाओं के महत्व को समझे
सुविधाओं का महत्त्व समझें और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने वाली स्थितियाँ गढ़ें- दर्शनशास्त्री सेनेका अपने छात्रों को सलाह देते थे कि – ‘ महीने में एक दिन तुम लोग सुख – सुविधाओं का उपयोग मत करो , जैसे – अत्यंत कम भोजन करो , फर्श पर सोओ , सुविधाओं का उपयोग मत करो ; क्योंकि ऐसा करने से तुम्हें उसका मूल्य पता चलेगा , जो तुम्हें बड़ी ही आसानी से मिल जाता है । ‘ जीवन में खुद को ऐसी स्थितियों में । डालना भी जरूरी है , जहाँ हमारी क्षमताओं को चुनौती मिले और उनका विस्तार हो सके । सुदृढ़ होने के लिए , में बेहतर होने के लिए , सीखने के लिए चुनौतियों को | स्वीकारना जरूरी है । ने
समय का सदुपयोग करे
अपने समय का सदुपयोग करें – हम ॥ सभी के पास हर दिन 24 घंटे का समय होता है , विश्राम , करने व शयन के अतिरिक्त शेष समय हमारे पास ऐसा से होता है , जब हम सबसे अधिक उपयोगी हो सकते हैं को उस समय हमारी एकाग्रता और ऊर्जा चरम पर होती है । स्वयं में बदलाव लाने वाले लोग इस समय का सदुपयोग करके आश्चर्यचकित लाभ प्राप्त कर सकते हैं । परंपरागत र्य तरीके से काम करने वाले लोगों की तुलना में लीक से त्र हटकर सोचने और काम करने वाले लोग ऐसे पलों का भरपूर फायदा उठाते हैं ; जबकि बहानेबाज लोग अपना बहुमूल्य समय टीवी देखने , फोन पर गेम खेलने और अर्थव्यवस्था को कोसने में गँवा देते हैं । वहीं समझदार लोग इसका सही और सार्थक इस्तेमाल करते हैं । जो इस समय का अधिकतम सदुपयोग करते हैं , वे अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर लेते हैं ।
सुबह के समय कार्य योजना बनाये
सुबह की तैयारी को भी समय दें – जो लोग अपनी जिंदगी में सफल होते हैं , वे सभी अपने दिन की शुरुआत प्रातःकाल ही दिन भर में किए जाने वाले कार्यों की योजना बनाकर करते हैं और उसे ध्यान में रखते हुए अपने कार्य करते हैं । सुबह के समय मन बहुत शांत और ऊर्जावान होता है और बाहरी वातावरण भी बहुत शांत , कोलाहलरहित व स्वच्छ होता है , इसलिए इस समय का जितना अच्छा उपयोग किया जा सके , वह करना चाहिए और अपने महत्त्वपूर्ण कार्यों को इसी समय पूर्ण करना चाहिए ।
अपनी योग्यता , क्षमता को बढ़ाते रहे
अपनी क्षमता , योग्यता व कुशलता निरंतर बढ़ाते रहें – जीवन में चाहे सफलता मिले या असफलता , व्यक्ति को अपनी क्षमता , योग्यता व कुशलता में दिन प्रतिदिन वृद्धि करनी चाहिए । जिस तरह उपकरणों को धारदार बनाने से उनके माध्यम से कार्य करने की गति बढ़ जाती है , उसी तरह अपनी योग्यता व कुशलता की धार पैनी करने से हमारे विकास की गति बढ़ती है । अन्यथा जिस तरह उपकरणों की धार कुंद पड़ जाने पर वो किसी काम के नहीं रहते , उसी तरह यदि हमारी योग्यता , कुशलता व क्षमता में पैनापन या धार नहीं है , तो हम भी किसी काम के नहीं रहते ।
अपना महत्तम समझे
अपने महत्त्व को समझें – वही व्यक्ति आगे बढ़ते हैं , जो अपने महत्त्व को समझते हैं और अपने व्यक्तित्व को परिष्कृत करने में लगे रहते हैं । मनुष्य जीवन बहुत कीमती है । परमात्मा ने इस शरीर के रूप में हमें बहुमूल्य उपहार दिया है , एक तरह से कहा जाए तो कुदरत का खजाना दिया है , हम इसका क्या उपयोग करते हैं , इसके माध्यम से क्या कार्य करते हैं , इसकी हमें पूर्ण स्वतंत्रता है । अतः हमें अपने महत्त्व को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और न ही दूसरों से अपनी तुलना करनी चाहिए ; क्योंकि हर व्यक्ति अतुलनीय है । जरूरत है तो बस , स्वयं को तराशने व निखारने की ।
परिस्थितियों के बदलाव को स्वीकार करे
समय बीतने के साथ बहुत कुछ बदलता है , लोगों की सोच बदलती है , परिस्थितियाँ बदलती हैं । यदि व्यक्ति बदलाव को स्वीकार नहीं करता , पुराने ही ढर्रे पर चलना पसंद करता है , अपनी मान्यताओं को समय के अनुसार बदलता नहीं तो वह पिछड़ जाता है । ऐसे लोग जमाने के साथ कदम – से – कदम मिलाकर नहीं चल पाते । इसलिए तेजी से बदलती हुई इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए हमें अपनी सोच में , अपने कार्य करने के ढंग में नयापन व बदलाव लाना चाहिए ।
उम्मीद करते है इस लेख से आपको जीवन में सफलता कैसे पाए , सफलता के रहस्यों को काफी अच्छे से समझा होगा , आशा करते है , आपकी मनोकामना पूर्ण हो
Search your Query
Copyright policy
All articles on Knowledgewap.org are copyright protected, you are requested to refrain from stealing the content written on the site. If you do this, then legal icon-legal action can be taken against you.